कानपुर : ब्रहम नगर चौराहे पर 5 माह से नासूर बना हुआ है डाट नाला।

Bole India
1 Min Read

शहर में ब्रह्म नगर प्रमुख चौराहा है जहां से रोजाना लाखों वहां आवागमन करते हैं। लगभग 5 महीने पहले इस चौराहे पर बना डाट नाले की 30 फीट सड़क गढ्ढे में समा गई। गड्ढा होने के कारण चारों तरफ से निकलने का रास्ता नहीं बचा और राहगीरों के साथ-साथ जनता को भी समस्या से जूझना पड़ रहा है वही 15 दिन का हवाला देकर महापौर प्रमिला पांडे ने भी जनता को उम्मीद दी थी कि जल्द इस नाले की मरम्मत करी जाएगी। लगातार समय बिता गया और जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण से मुंह छुपाते दिखे। हालांकि एक बार फिर इस डाट नाले की खबर सामने आई और प्रशासन एक्टिव हो गया। खुद महापौर प्रमिला पांडे ने डाट नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर इस नाले को ठीक कर दिया जाए। वही महापौर प्रमिला पांडे ने बतायाकी चौराहा की सुंदरीकरण के लिए भी लाखों रुपए का बजट पास हो चुका है नल की मरम्मत के साथ ही चोराहे की भी किया बदल दी जाएगी और जनता को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Share This Article
Leave a Comment