ग्राम पंचायत गल्हिया में भ्रष्टाचार, दबंगई और सरकारी योजनाओं की खुली लूट का सनसनीखेज आरोप!
“अमीरों के पक्के घर और गरीबों की झोपड़ी में अंधेरा!”
सरकारी योजनाओं में खेला, अमीरों को आवास, गरीबों को निराश!!”
“प्रधान नहीं, दबंग चला रहा पूरा पंचायत सिस्टम?”
बैठकों में सूचना नहीं, डुग्गी नहीं, कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं
“गरीब रो रही है, सिस्टम सो रहा है…!
“लाभ योजनाओं में पैसा और धरातल पर ज़ीरो विकास!”
हैंडपंप खराब, सफाई–नाला व्यवस्था शून्य, भुगतान कागजों पर
जनपद हमीरपुर के राठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गल्हिया निवासिनी पीड़ित महिला रेखा अहिरवार दोनों पैरों से विकलांग, विधवा, भूमिहीन अनुसूचित जाति की महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए चीखती–चिल्लाती गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान और दबंग तत्वों पर भारी भ्रष्टाचार, योजनाओ में बंदरबांट, जालसाज़ी और पात्रों को वंचित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आवास सूची और मनरेगा भुगतान की उच्च स्तरीय जांच हो। दोषियों पर सख्त प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाए। पात्रों को तुरंत लाभ उपलब्ध कराया जाए। पीड़ित महिला ने कहा साहब विकलांग, विधवा, गरीब हूँ… पात्र होते हुए भी मुझे कुछ नहीं मिला। प्रधान और दबंग लोग पैसा लेकर अमीरों को लाभ बाँट रहे हैं। मुझे न्याय चाहिए, जांच चाहिए और मेरा हक वापस चाहिए।” आरोप है कि प्रधान की जगह दबंग व्यक्ति फर्जी हस्ताक्षर कर शासन कार्य संचालित कर गरीबों का हक छीन रहे हैं। पीएम और मुख्यमंत्री आवास अमीर लोगों में बांटे गए। मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड, जेसीबी से काम कराकर मजदूरों का रोजगार छीना गया। पीड़िता ने जांच कराई जाने की मांग की है।


