यहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर बैठे आपस में बातें कर रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे जब ट्रेन आई, तो दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और पटरियों पर कूद गए।
घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी 21 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई, जबकि युवती 18 वर्षीय थी और कस्बे की एक कपड़े की दुकान में काम करती थी।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। करीब छह महीने पहले युवती की मां ने दोनों को मंदिर के पास बातचीत करते देख लिया था। इसके बाद नाराज होकर उसने बेटी की सगाई किसी और युवक से कर दी, जो सऊदी अरब में नौकरी करता है।
विश्वकर्मा के परिजनों का कहना है कि वे शादी के लिए तैयार थे, लेकिन युवती की मां इसके लिए राजी नहीं थी। इसी वजह से दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था। माना जा रहा है कि यही तनाव दोनों की मौत की वजह बना।
एक ओर सामाजिक मर्यादा और परंपराओं का दबाव, तो दूसरी ओर दो दिलों का प्यार — और आखिर में जिंदगी हार गई।
पिपराइच स्टेशन अब भी उस खामोशी का गवाह है, जब दो प्रेमी अपने प्यार की मंजिल पाने के लिए जिंदगी से ही किनारा कर गए।



