रेवसा (घूस) गांव में जलजमाव के बीच ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग पर अड़े।
- भाकपा (माले) के नेतृत्व में जारी है प्रदर्शन और नारेबाजी।
- एनएचएआई विभाग की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने किया पुतला दहन।
- सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने लिया प्रदर्शन में हिस्सा।
- उचित मुआवजा नहीं मिलने पर भूख हड़ताल और ऑफिस घेराव की चेतावनी।
- जिला प्रशासन से बातचीत के बीच एनएचएआई विभाग द्वारा कार्य करने के विरोध में एनएचएआई का फूंका पुतला।
- लगभग 80–90% लोगों को मिला कम दर पर मुआवजा, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति।
- प्रशासन की चुप्पी पर आक्रोश, आंदोलन जारी रखने का एलान।
- माले नेता अनिल पासवान बोले – हक मिलने तक नहीं झुकेगा आंदोलन।

