सिकंदराबाद पुलिस ने काले धन को सफेद करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किये गिरफ्तार।
भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके खाते इस्तेमाल करता था गिरोह।
खाते से हवाला के पैसे के आदान- प्रदान तक खाताधारक को बंधक बनाकर रखता था गिरोह।
पुलिस ने हरियाणा, खुर्जा और सिकंदराबाद के गांव महेपा जागीर निवासी समेत 6 लोग गिरफ्तार किये।
मुख्यारोपी और गिरोह के सरगना की पलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश।
आरोपियों के कब्जे से 1 कार, 1 चैक बुक, विभिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल फ़ोन्स बरामद।
एक बड़े हवाला गिरोह से जुड़े हैं आरोपियों के तार, वैधानिक कार्रवाई में जुटी सिकंदराबाद पुलिस।


