गोरखपुर में नाव हादसा — आठ में से सात बचे, एक किशोर की मौत

Bole India
1 Min Read

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आठ लोगों को लेकर जा रही नाव गोर्रा नदी में अचानक पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 14 वर्षीय किशोर कृष्णा चौबे की डूबकर मौत हो गई, जबकि सात लोगों को ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, करही से बरही जा रही नाव नदी के बीचोंबीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में तीन बच्चे भी सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत नदी में कूद पड़े और सात लोगों को बचा लिया, लेकिन जोगिया निवासी कृष्णा चौबे गहरे पानी में समा गया।

बताया जा रहा है कि कृष्णा अपने पिता मदनेश चौबे के साथ नाव पर सवार था। पिता तो किसी तरह बच निकले, लेकिन बेटे को नहीं बचा सके। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां सुमन चतुर्वेदी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना पर झंगहा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment