बस्ती : शादी समारोह में पहली पत्नी का हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Bole India
1 Min Read

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में चल रहे एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब गुजरात से आई पहली पत्नी ने स्टेज पर चढ़कर हंगामा कर दिया। महिला रेशमा को पता चला था कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है।

जैसे ही जयमाला शुरू हुई, वह स्टेज पर पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेशमा ने डायल 112 पर कॉल किया, जिस पर पीआरबी मौके पर पहुंची और पूछताछ में महिला ने कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी दिखाया।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने पैकोलिया थाना को सूचना दी। पूरा मामला पिरैला गांव का है और वर पक्ष वाटरगंज गणेशपुर का निवासी है।

Share This Article
Leave a Comment