बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में चल रहे एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब गुजरात से आई पहली पत्नी ने स्टेज पर चढ़कर हंगामा कर दिया। महिला रेशमा को पता चला था कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है।
जैसे ही जयमाला शुरू हुई, वह स्टेज पर पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेशमा ने डायल 112 पर कॉल किया, जिस पर पीआरबी मौके पर पहुंची और पूछताछ में महिला ने कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी दिखाया।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने पैकोलिया थाना को सूचना दी। पूरा मामला पिरैला गांव का है और वर पक्ष वाटरगंज गणेशपुर का निवासी है।


