बदायूं में सरे-बाजार दिन-दहाड़े सर्राफा बाजार में तीन सोने की चेन लेकर भागे शातिर चोर को कई दिन बीत जानें के बाद भी पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी। जबकि अब खुद ज्वेलर्स एसोसिएशन ने आरोपी शातिर चोर की पहचान बताने वाले को नगद इनाम के तौर पर 51 हजार रूपये की धनराशि देने की घोषणा कर दी है।
दरअसल यह वारदात शहर के बीचोंबीच सदर कोतवाली क्षेत्र में हलवाई चौक के समीप सर्राफा बाजार में दिन-दहाड़े हुई थी। मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर यहां यह चोर ज्वेलर्स मोहित वैश्य की शोॅप पर ग्राहक बनकर पहुंचा था। कुछ देर वह सोने के आभूषण देखने की बहानेबाजी करता रहा। इसी बीच सर्राफ व्यपारी कुछ समझ पाता मौके का फायदा उठाते हुए उसने काउंटर से 3 सोने की चेन उठाई और भाग निकला।
चीख-पुकार के बाद आसपास के दुकानदारों उसका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपी बाजार की भीड़ में सबको चकमा देकर रफू-चक्कर हो गया।
ये पूरा घटनाक्रम पीड़ित सर्राफ व्यपारी की दुकान में लगे सीसी कैमरों में कैद हो गया। वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों को उसकी तलाश है। लेकिन बदायूं की पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग लगाने में विफल नजर आ रही है। इससे शहर के व्यापारी वर्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है।
अब खुद ज्वेलर्स एसोसिएशन से जुड़े हरि कृष्ण वर्मा ने 51 हजार रूपये के इनाम की घोषणा करते हुए बताया कि जो कोई भी चोर की पहचान और जानकारी देगा और गिरफ्तारी कराने में सहयोग करेगा उसे ये धनराशि दी जाएगी। ज्वेलर्स एसोसिएशन ने आम जनता से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर सीसी फुटेज साक्षा कर आरोपी की शिनाख्त में सहयोग करे। ताकि चोर को कानूनी सजा मिल सके और माल बरामद हो सके।
जबकि बदायूं पुलिस का कहना है कि चोर को अरेस्ट करने के लिए कई टीमें पुलिस की लगाई गई है। जल्द ही वो कानून के शिकंजे में होगा। लेकिन ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देकर शातिर चोर तीन सोने की चेन लेकर सर्राफ बाजार में दिन-दहाड़े फरार हो गया और पुलिस हाथ मलते रह गई।


