अयोध्या : राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का ऐतिहासिक क्षण नजदीक, तैयारियाँ अंतिम चरण में

Bole India
2 Min Read

राम नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के पावन क्षण का इंतजार बस कुछ ही दिनों का है। इस महाअनुष्ठान को लेकर तैयारियाँ चरम पर हैं। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या पहुंचकर व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे। उनका दौरा सप्त ऋषि मंदिर से शुरू होगा, जहाँ सप्त ऋषियों की प्रार्थना व विशेष वैदिक पूजा संपन्न होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर में भगवान लक्ष्मण के समक्ष आराधना करेंगे।ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। इसी पवित्र समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएँगे। ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे तथा मंदिर निर्माण के पूर्णता की औपचारिक घोषणा करेंगे।इस विशाल आयोजन को लेकर तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी हैं। पहला मॉक ट्रायल सफल रहा है, जबकि दूसरा मॉक ट्रायल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा का स्तर अभूतपूर्व कर दिया गया है। एयरपोर्ट से राम मंदिर तक 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग की जा रही है। एसपीजी और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।अयोध्या इन दिनों उत्साह, आस्था और गौरव के अभूतपूर्व भाव से सराबोर है। माना जा रहा है कि यह क्षण भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा।

Share This Article
Leave a Comment