आम के बाग में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Bole India
1 Min Read

शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र के ग्राम जश्नपुर में शुक्रवार रात में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने आम के बाग में एक अज्ञात युवक का अधजला शव पड़ा देखा। शव देखकर लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कांट पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और एसपी और एसपी सिटी ने दिशा-निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवक की पहचान में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment