आज 27 नवंबर के दिन ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज ने दुनिया छोड़ दी थी। 11 साल पहले हुई इस घटना ने पूरी क्रिकेट दुनिया में मायूसी बिखेर दी थी। आज भी इस दिन को ब्लैक डे के तौर पर याद रखा जाता है। दरअसल फिलिप ह्यूज मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह बल्लेबाजी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें सिर पर गेंद लगी और वह जमीन पर गिर गए थे। इसके बाद उनकी आंखें कभी नहीं खुलीं और वह दुनिया को छोड़कर चले गए।
आज से ठीक दो दिन पहले यह खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहा था। जैसे ही उन्हें मैदान पर गेंद लगी पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया था। वह जमीन पर गिरे हुए थे और उन्हें उठाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दो दिन बाद उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे
दरअसल 25 नवंबर 2014 को सिडनी के मैदान पर साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोहान बोथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिलिप ह्यूज और मार्क कॉसग्रोव मैदान पर उतरे थे। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की और 23.4 ओवर में 61 रनों की शानदार पार्टनरशिप भी की थी। हालांकि इस पार्टनरशिप को नाथन लियोन ने तोड़ दिया था। उन्होंने मार्क कॉसग्रोव को 32 रन के स्कोर पर आउट किया था। इस मुकाबले में फिलिप ह्यूज भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने कैलम फर्ग्यूसन के साथ मिलकर भी 61 रन की पार्टनरशिप की थी।
कैसे हुआ था हादसा?
इस मुकाबले का 49वां ओवर मैच का अंतिम ओवर साबित हुआ। सीन एबॉट नौ ओवर डाल चुके थे और दसवें ओवर के लिए तैयार थे। इस दौरान फिलिप ह्यूज 63 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। ह्यूज 9 चौके लगा चुके थे। सीन एबॉट की तीसरी गेंद जाकर ह्यूज की गर्दन पर लगी और गेंद लगते ही ह्यूज मैदान पर बैठ गए। हालांकि सीन एबॉट तुरंत उनके पास गए और उन्हें संभालने लगे, लेकिन तब तक ह्यूज संतुलन खो चुके थे और मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद वह कभी नहीं उठे। तुरंत ही फिल ह्यूज को अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन 27 नवंबर को इस स्टार बल्लेबाज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पूरी क्रिकेट दुनिया में उदासी छा गई थी। आज भी इस दिन को ब्लैक डे के रूप में याद किया जाता है। आज भी क्रिकेट की दुनिया में नॉट आउट है
शानदार रहा करियर
फिलिप ह्यूज के करियर पर नजर डालें तो बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 26 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें तीन शानदार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। उनके बल्ले से 1535 रन निकले थे, जबकि 25 वनडे मुकाबलों में उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए थे, जिनकी मदद से 826 रन बनाए थे। बता दें कि ह्यूज का जर्सी नंबर 64 था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पूरे सम्मान के साथ रिटायर किया था।


