बांदा पुलिस ने ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत फर्जी जमानतदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में तीन अभियुक्तों, हरिशंकर, हेमन्त और बलवीर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 35 फर्जी आधार कार्ड, एक प्रिंटर, सीपीयू और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे शिवस्वरुप और रामबाबू के साथ मिलकर काम करते थे।
वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेल में बंद अभियुक्तों की जमानत लेते थे। इन लोगों ने बांदा के विभिन्न थानों और चित्रकूट जिले में भी कई फर्जी जमानतें ली थीं।इसके पास से पिंटर मसीन भी बरामद हुई है।


