बलिया : भारतीय जनता पार्टी के इसारे निर्वाचन आयोग गरीब मतदाताओं को वोट से वंचित कर वंचित – रामशंकर राजभर सपा सांसद।

Bole India
1 Min Read

बलिया के सलेमपुर लोकसभा से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने एसआईआर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इसारे निर्वाचन आयोग गरीब मतदाताओं को वोट से वंचित कर रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है मैं अपील करता हूं जिला के सहायक निर्वाचन अधिकारी से कि बलिया और सलेमपुर लोकसभा की बीएलओ से तय करें कि अमुक दिन बीएलओ अपने बूथ पर रहेंगे। और इसका बीएलओ प्रचारित करें प्रसारित करें कि लोग इसको जान जाए की यह फला जगह मिलेगा।बीएलओ के पास फार्म नही है 1200 मानक करके बूथ बनाया मैने इसको जिले के मीटिंग में भी रखवाया की बूथ बढ़ाएं।

Share This Article
Leave a Comment