गोरखपुर में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने Special Summary Revision (SIR) को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित फॉर्म जल्द से जल्द भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को जमा करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि साल 2003 में जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे भी अनिवार्य रूप से फॉर्म भरें, ताकि सभी पात्र नागरिकों का नाम आगामी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को सरल और विस्तृत तरीके से समझाया, ताकि कोई भी मतदाता प्रक्रिया में भ्रमित न हो।
इसके साथ ही, समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने वाले BLOs को सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए BLO महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों से संपर्क कर उन्हें भी फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मतदाता सूची में शामिल हो सकें।
गोरखपुर : SIR को लेकर जिलाधिकारी गोरखपुर की प्रेस वार्ता

Leave a Comment
Leave a Comment

