IPL 2026 में अभी काफी समय है लेकिन उससे पहले एक खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं और यह खिलाड़ी संजू सैमसन है। बता दें कि संजू सैमसन आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उनकी जगह रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल सीजन से पहले ही संजू सैमसन ने अपनी फॉर्म दिखाकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस आगामी सीजन से पहले ही संजू सैमसन की इस फॉर्म से खुश हैं। संजू सैमसन पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस शानदार अर्धशतक से न सिर्फ संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को खुशखबरी दी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस भी खुश हैं, क्योंकि भारतीय टीम आईपीएल 2026 से पहले कई महत्वपूर्ण T20 सीरीज खेलेगी।
संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली
26 नवंबर से शुरू हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इसी बीच संजू सैमसन ने केरल की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। केरल के लिए पहले ही मैच में संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा। संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। सैमसन ने रोहन एस. कुन्नुम्मल के साथ मिलकर 177 रनों की पार्टनरशिप की और दोनों ने मिलकर इतिहास रच दिया। अब रोहन और संजू की यह 177 रनों की पार्टनरशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। दोनों खिलाड़ियों ने गुजरात के ऊर्विल पटेल और आर्या देसाई की 174 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
इसके अलावा अब संजू सैमसन और रोहन की यह शानदार पार्टनरशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है। संजू सैमसन और रोहन की शानदार पार्टनरशिप से ही केरल ने शानदार जीत दर्ज की। दरअसल लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे, जिसे केरल की टीम ने इस साझेदारी की मदद से मात्र 16.3 ओवर में ही चेज़ कर दिया। जानकारी दे दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के नाम है। दोनों खिलाड़ियों ने 213 रनों की पार्टनरशिप की थी, जबकि दूसरे नंबर पर अब्दुलाहाद मालेक और मनप्रीत जुनेजा आते हैं, जिन्होंने 200 रनों की पार्टनरशिप की थी।


