शाहजहांपुर : फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

Bole India
1 Min Read

शाहजहांपुर के थाना खुटार पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत चेकिंग अभियान चलाते हुए एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर रौब जमाने और टोल टैक्स बचाने का काम करता था।प्रभारी निरीक्षक खुटार के अनुसार 17 नवंबर को एसएसआई सुभाषचन्द्र पुलिस टीम के साथ पूरनपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें एक युवक बैठा मिला। गाड़ी के पीछे दरोगा की वर्दी टंगी थी और आगे पुलिस कैप रखी हुई थी, जिससे संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम गौरव शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, निवासी जनकपुरी (मथुरा बांगर), थाना कृष्णानगर, जनपद मथुरा बताया तथा खुटार में किराए पर रहना स्वीकार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से रेडमी का मोबाइल फोन मिला, जिसे चेक करने पर उसमें स्वयं की उपनिरीक्षक की वर्दी में कई तस्वीरें, उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी आईडी तथा अन्य व्यक्ति की आईडी भी पाई गईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टोल टैक्स बचाने, शौक और जनता में रौब दिखाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनता था।

Share This Article
Leave a Comment