बिहार में किसी भी प्रकार का जंगलराज, गुंडागर्दी नहीं चलेगी, केवल’, पटना में महागठबंधन पर बरसीं CM रेखा गुप्ता

Bole India
3 Min Read

बिहार चुनाव पर केवल बिहार की नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे यहां राजनीतिक दलों की रैलियां, जनसभाएं तेज होती जा रही हैं।

इस बीच आज सत्ताधारी एनडीए की ओर से बिहार की राजधानी पटना में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची। उन्होंने पटना के दानापुर से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में रोड शो किया और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। इसके साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा ने महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग दाना डालकर जनता को फंसाना चाहते हैं लेकिन जनता जानती है कि जिन लोगों ने चारा तक नहीं छोड़ा वो दाना क्या खिलाएंगे।

बिहार में किसी भी प्रकार का जंगलराज, गुंडागर्दी नहीं चलेगी- रेखा गुप्ता

बिहार की राजधानी पटना जिले के दानापुर में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देर शाम रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जनता अपना पूरा समर्थन एनडीए की सरकार को, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को, नीतीश कुमार जी के गठबंधन को दे रही है।”

सीएम रेखा ने रोड शो के दौरान मौजूद समर्थकों और भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप देख सकते हैं कि लोग मन से चाहते हैं कि बिहार में किसी भी प्रकार का जंगलराज नहीं चलेगा, किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी, NDA की सरकार और विकास के कार्य यहां की जनता को चाहिए

कोई भी बाहुबल यहां चलने वाला नहीं है- रेखा गुप्ता

महागठबंधन के द्वारा हाल ही में जारी किए गए घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ को भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा,”ये लोग दाना डालकर जनता को फंसाना चाहते हैं लेकिन जनता जानती है कि जिन लोगों ने चारा तक नहीं छोड़ा वो दाना क्या खिलाएंगे… निश्चित रूप से जनता केवल ईमानदारी से विकास चाहती है और कोई भी बाहुबल यहां चलने वाला नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां केवल और केवल जनबल और जो जन समर्थन है, यही बिहार के लिए केवल विकास की राह तय करेगा।”

बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में होना है चुनाव

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा है। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे।

Share This Article
Leave a Comment