बिहार चुनाव 2025: आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान, ये मुद्दें बदल सकती है बिहार चुनाव की गणित

Bole India
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे। NDA का घोषणा पत्र बिहार चुनाव के लिए बेहद अहम माना जा रहा है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।

बिहार के जनता को साधने के लिए कांग्रेस समर्थित दलों ने घोषण पत्र में कई बड़े ऐलान किए है ऐसे में ये माना जा रहा है की NDA के घोषणा पत्र में कई ऐसे बड़े ऐलान हो सकते है जो बिहार चुनाव का गणित बदल सकते है।

बिहार चुनाव 2025: एनडीए का यह घोषणा पत्र भाजपा के साथ-साथ सभी गठबंधन सहयोगियों जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और अन्य साझीदार दलों से चर्चा कर कई मुद्दें घोषणा पत्र में शामिल हो सकता है। जो सियासी समीकरण को पलटने और NDA के पाले में पूरी तरह से लाने में कारगार हो सकता है।

बिहार चुनाव 2025: इसमें नीतीश कुमार सरकार के अब तक के विकास कार्यों के साथ-साथ आने वाले वर्षों में किए जाने वाले नए योजनाओं और नीतिगत कदमों का विस्तृत खाका शामिल हो सकता है। भाजपा हर चुनाव की तरह इस बार भी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से पेश कर सकती है। अब देखने वाली बात होगी की वो कौन से मुद्दें होंगे जो घोषण पत्र में NDA शामिल करती है।

Share This Article
Leave a Comment