नगर निगम के ठेकेदार का नया कारनामा कीचड़ और पानी में बन रही नाली, मचा हड़कंप

Bole India
2 Min Read

फिरोजाबाद नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वार्ड नंबर 52 रामगढ़ रोड क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा कीचड़ व पानी भरी नाली में ही ईंटों को धोकर निर्माण कार्य किया जा रहा है आरसीसी डालने के बाद बिना किसी सफाई व आधार के नाली के कीचड़ में ही दीवारें खड़ी की जा रही हैं। जब वायरल वीडियो की पड़ताल करने मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो मामला सही पाया गया। कीचड़ से भरी नाली में ही मजदूर ईंटों को धोते हुए और पानी में ही नाली की लाइन तैयार करते दिखाई पड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाली निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया जा रहा है स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि यहां नाली निर्माण कार्य पूरी तरह लापरवाही के साथ किया जा रहा है। कच्ची नाली के ऊपर सीधी ईंटें लगाकर काम किया जा रहा है। जब मैंने इसका वीडियो बनाकर मीडिया कर्मियों व नगर निगम अधिकारियों तक भेजा तो उसके बाद आनन फानन में काम को रोक दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि नगर निगम के अधिकारी ऐसे ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई करेंगे? करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में इस तरह की लापरवाही जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी है स्थानीय जनता ने नगर आयुक्त से मांग की है कि ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Share This Article
Leave a Comment