बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म होता जा रहा है और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है. सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर मैदान में आयोजित उनकी चुनावी सभा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
सभा स्थल पर उनके मंच पर पहुंचने से पहले कई बुलडोजर सजाकर खड़े किए गए थे, जिसने पूरे कार्यक्रम को एक अलग पहचान दी.
‘बुलडोजर बाबा’ का अनोखा स्वागत
योगी आदित्यनाथ को उनके सख्त प्रशासनिक रुख और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अक्सर ‘बुलडोजर बाबा’ कहा जाता है. ऐसे में सभा स्थल पर बुलडोजरों की मौजूदगी ने उनके स्वागत को एक प्रतीकात्मक रूप दे दिया. यह दृश्य न केवल समर्थकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, बल्कि राजनीतिक संदेश भी दे गया कि बिहार चुनाव में एनडीए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति अपनाने की रणनीति पर काम कर रहा है. स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे ‘माफिया के खिलाफ चेतावनी’ के रूप में देखा.
बिहार की धरती को बताया राष्ट्रवाद की प्रतीक
सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात भोजपुरी में शुरू की ‘बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा.’ उन्होंने कहा कि उन्हें रघुनाथपुर, शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से संवाद करने का सौभाग्य मिला है. योगी ने बिहार को ‘ज्ञान, क्रांति और भक्ति की भूमि’ बताया और कहा कि यह प्रदेश एक बार फिर सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए गठबंधन के साथ खड़ा है.
भ्रष्टाचार और विभाजनकारी ताकतों पर हमला
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों को हराकर एनडीए को दोबारा सत्ता में लाएं. अंत में उन्होंने जोशीला नारा दिया ‘बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार.’
दो चरणों में होगी मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर 2025 को होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. कुल 243 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
बिहार में योगी आदित्यनाथ की चुनावी एंट्री ने बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है. बुलडोजरों से किया गया उनका स्वागत जहां प्रतीकात्मक रूप से ‘कड़े शासन’ का संदेश दे गया, वहीं उनके भाषण ने जनता में राष्ट्रवाद और सुशासन की भावना को मजबूत किया. अब देखना यह होगा कि योगी का यह ‘बुलडोजर प्रभाव’ बिहार की राजनीति में कितना असर दिखा पाता है.


