डीजे पर विवाद के बाद युवक की हत्या, पत्थर से कुचला सिर।

Bole India
1 Min Read

दरअसल महाराजपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय मोहन अपने गांव के ही अचिन्त गाईन के बच्चे के बर्थडे पार्टी में गया था। डीजे पर डांस चल रहा था। इस पार्टी में गांव के ही तीन दोस्त संजय, बासु और रंजीत भी आए थे। इन लोगो से मोहन की डीजे में डांस को लेकर कहासुनी हो गई। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। थोड़ी ही देर बाद तीनों लोगों ने प्लान बनाया कि आज इसे खत्म कर देंगे। तीनों आरोपियों ने घर पहुंचकर पहले मोहन से माफी मांगी उसके बाद घूमने के बहाने से मोहन को बुलाया और उसे बाइक से लेकर शारदा सागर डैम गए, जहां पर पहले उसे पीटा फिर मोहन का गला दबा दिया, उसकी मौत हो गई। कोई पहचान नहीं पाए इसलिए पत्थर से मोहन का चेहरा कूचल दिया और लाश को बंधे से नीचे नाले में फेंक दिया। इसके बाद वहां से भाग गए। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और चालान न्यायालय भेजा है।

Share This Article
Leave a Comment