स्टार्च और केमिकल से बनाया जा रहा था बंगाली और काला रसगुल्ला।
तेवतिया स्वीट डेरी पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की रेड में 30 क्विंटल सफेद औऱ काले रसगुल्ले की खेप बरामद।
जंक के कनस्तरों में पैक किया जा रहा था मिलावटी रसगुल्ला।
मिलावटी रसगुल्लों में तैरते मिले मच्छर और मक्खियां।
फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई।
रसगुल्ला प्लांट से फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 12 सैम्पल भी लिए।
बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित तेवतिया स्वीट डेरी पर पकड़ा गया मिलावट का स्टार्च वाला रसगुल्ला।

