मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शेरकोट पुलिस की त्वरित कार्रवाई।
शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने वाले पति को पुलिस ने थाने बुलाया।
मिशन शक्ति केंद्र में महिला आरक्षियों ने दोनों पक्षों की, काउंसलिंग।
पति ने भविष्य में पत्नी-बच्चों को परेशान न करने का दिया भरोसा।
पीड़िता स्वाती ने पुलिस की कार्यवाही पर जताया संतोष।
समाज में मिशन शक्ति व पुलिस की बढ़ी सकारात्मक छवि।
पति ने पत्नी को फूल देकर मनाया और दोनो अपने घर चले गए।
थाना शेरकोट के गांव मंधौरा का पूरा मामला।

