उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,

Bole India
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पड़ोसी ने अपनी नफरत का ऐसा अजीब और घिनौना तरीका अपनाया कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाए। थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कन्फेक्शनरी दुकान में लगातार हो रहे नुकसान से परेशान दुकान संचालक जब कारण समझ नहीं पा रहे थे, तब उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वीडियो देखकर संचालक हिरदेश वाष्णेय दंग रह गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दिया कि उनका ही पड़ोसी, रात के समय पिंजरे में बंद चूहे लेकर दुकान के अंदर छोड़ रहा था। दरअसल, दुकान में चूहों से बार-बार सामान खराब हो रहा था, जिससे दुकान संचालक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पहले उन्होंने इसे सामान्य बात समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब नुकसान बढ़ता गया, तो उन्होंने सीसीटीवी देखने का फैसला लिया। फुटेज में सामने आई सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया। पड़ोसी की यह करतूत न सिर्फ ओछी मानसिकता को दर्शाती है, बल्कि यह समाज में ईर्ष्या और द्वेष के बढ़ते स्तर की एक मिसाल भी बन गई है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि जब दुकान संचालक ने कन्फेक्शनरी का काम बंद कर दूसरी साड़ी की दुकान खोली तब भी चूहों से नुकसान जारी रहा। दुकानदार हिरदेश वाष्णेय ने कहा “ऐसे लोगों को समाज को सम्मानित करना चाहिए ताकि इनकी सोच दुनिया के सामने आए।” उनका यह बयान तंज भरा था, जिससे वे समाज को ऐसे व्यवहार के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। फिलहाल, यह पूरा मामला थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का है, और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। छोटे शहरों में भी ईर्ष्या और प्रतिस्पर्धा का स्तर अब इस हद तक पहुँच गया है कि पड़ोसी की तरक्की बर्दाश्त न होने पर लोग इस तरह की हरकतों पर उतर आए हैं। बुलंदशहर की यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment