गोरखपुर। त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को सुचारू और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा अनुरक्षण माह अभियान जारी है। यह विशेष अभियान 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत और दुरुस्त किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण मंडल प्रथम डी.के. सिंह ने बताया कि अभियान अवधि में जर्जर खंभों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों की जांच, पेड़ों की टहनियों की छंटाई और ढीले कनेक्शनों को दुरुस्त करने जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। विभागीय टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं ताकि सभी फीडरों से आपूर्ति शीघ्र बहाल की जा सके और आने वाले त्योहारों — नवरात्र, दशहरा और दीपावली — के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें, अनावश्यक रूप से तारों या खंभों के संपर्क में न आएं, और किसी भी विद्युत समस्या की सूचना तत्काल विभागीय हेल्पलाइन पर दें।
बिजली विभाग का यह अभियान उपभोक्ताओं के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भाव को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।