हमीरपुर से दिल दहला देने वाली खबर — जहां नशे की लत ने रिश्तों का गला घोंट दिया। शराब के लिए पैसे न देने पर एक पोते ने अपनी ही दादी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया है।
Anchor:
हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी दादी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि युवक आए दिन दादी से शराब के लिए पैसे मांगता था। मंगलवार की रात जब दादी ने इंकार किया तो आरोपी बौखला गया और बेरहमी से हमला कर दिया।
बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इलाके में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और लोग रिश्तों में बढ़ रही नशे की खाई पर सवाल उठा रहे हैं।
