योगी सरकार मे गोरखपुर खजनी ब्लॉक के रुद्रपुर गांव मे विकास के दावों के बीच अब भी कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

Bole India
2 Min Read

खजनी ब्लॉक के रुद्रपुर गांव में दलित बस्ती के ग्रामीणों ने आज सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पानी से भरे कच्चे चकमार्ग पर ग्रामीणों ने धान के पौधे रोपकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क की दुर्दशा के चलते उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे गांव में आने-जाने में मुश्किल होती है।

स्थानीय निवासी विमला, इसरावती, पंकज कुमार, अश्वनी, रोहित शर्मा, आदित्य, बाबूलाल, दीपेंद्र, शुभम कुमार और उमेश कुमार ने बताया कि खराब रास्ते की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है, वहीं महिलाओं को रोजमर्रा के कामकाज में भी परेशानी उठानी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने वाला वर्षों पुराना खड़ंजा मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। दूसरा रास्ता कच्चा चकमार्ग है, जो हालिया बारिश में घुटनों तक पानी से भर गया है। इससे आवागमन लगभग ठप हो गया है।

बीते दिनों ग्रामीण युवाओं ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत का प्रयास भी किया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके बाद उन्होंने खजनी कस्बे में प्रदर्शन भी किया था, किंतु अवकाश और त्योहारों के कारण पुलिस टीम ने उन्हें वापस लौटा दिया था।

अब ग्रामीणों ने खेत की तरह सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों की यह अनोखी पहल सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि विकास के दावों के बीच अब भी कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी से इस संबंध में जानने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ़ से कुछ जबाब नहीं दिया गया

Share This Article
Leave a Comment