उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने पत्रकार कल्याण कोष में 80 लाख 31 हजार रुपए जारी

Bole India
1 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने पत्रकार कल्याण कोष में 80 लाख 31 हजार रुपये जारी किए हैं। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुदान संख्या-86 के लेखाशीर्षक “सूचना तथा प्रचार” के अन्तर्गत पत्रकार कल्याण कोष में व्यय की जाएगी। इस धनराशि के जारी होने से पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकेगी। यह निर्णय पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे उनकी आर्थिक सुरक्षा में मदद मिलेगी। प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने यह धनराशि जारी करते हुए कुछ शर्तें भी निर्धारित की हैं, जिनमें से एक यह है कि इस धनराशि का व्यय वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सूचना निदेशालय को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह जिस मद से पुनर्विनियोग कर रहा है, उस मद में चालू वित्तीय वर्ष में किसी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं करेगा।पत्रकार समन्वय समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह लल्ला ने पत्रकारों के हित में लिए गए निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए योगी सरकार के साथ ही सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह तथा प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व निदेशक सूचना विशाल सिंह का आभार प्रकट किया है।

Share This Article
Leave a Comment