मैनपुरी : अज्ञात कारणों के चलते बस स्टैंड के पास खड़ी वैगनआर कार में लगी भीषण, देखते ही देखते कार जलकर हुई खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Bole India
1 Min Read

घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई भी कार के पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। देखते ही देखते सड़क पर यातायात थम गया सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी। तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। पुलिस और फायर विभाग आग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।

Share This Article
Leave a Comment