संदीपंघाट थाना क्षेत्र के अलामचंद गांव में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इमामबाड़ा के बिल्कुल बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन पर कब्जे का दावा करते हुए दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
पहला पक्ष- “शबीना बेगम” इस जमीन को अपनी पुश्तैनी बताते हुए इसे मवेशियों का स्थान होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरा पक्ष- “रूबी बेगम” यहां अपने मृतक संबंधी का शव दफनाना चाहती थी। इसी बात को लेकर विवाद भड़क गया।
विवाद की सूचना मिलते ही बीट के सिपाही मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल चुकी थी। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हंगामा जारी रहा और दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर दोनो पक्षो से शान्ति भांग की धारा में कार्यवाही की है।


