हमने अपने परिवार के लिए…’ चुनाव की सरगर्मी के बीच CM नीतीश ने क्या संदेश दिया?

Bole India
3 Min Read

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को लुभाने का पुरजोर प्रयास करने में जुटे हुए हैं.

इसी बीच प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर प्रहार किया है, तो NDA के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की है. वीडियो में CM नीतीश ने अपने परिवार का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया है.

महिला मतदाताओं को बनाया हथियार

वीडियो के माध्यम से CM नीतीश ने अपने कार्यों का बखान करते हुए कहा कि जिस स्थिति में हम लोगों को बिहार मिला था, उस समय बिहारी कहलाना अपनाम का विषय था. तब से हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम करके आपकी सेवा की है.

उन्होंने आगे कहा कि पहले विधि व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी, सबसे पहले उसे ठीक करने का कार्य किया गया और साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि एवं युवाओं के लिए रोजगार की स्थिति में काफी सुधार किया गया. CM नीतीश ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया. हमने महिलाओं को सशक्त बनाया है

परिवार के लिए कुछ नहीं किया- नीतीश

CM नीतीश ने यह भी बताया कि हमने हिंदू, मुस्लिम, अपर कास्ट, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित व महादलित सभी के लिए काम किए है. हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया है. अब बिहारी कहलाना अपमान की नहीं सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. केंद्र व राज्य में NDA की सरकार होने से विकास में की गति में काफी तेजी आई है. मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि NDA के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाए.

अबकी बार किसकी सरकार?

आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंब को वोटिंग होगी. चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाले NDA और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक को प्रशांत किशोर की जन सुराज से टक्कर मिलती दिख रही है.

Share This Article
Leave a Comment