थाना दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें। संबंधित अफसरों को शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करने के दिये निर्देश। डीएम आशुतोष मोहन ने राजस्व संबंधित शिकायतों के निस्तारण में निष्पक्षता के दिये निर्देश। एसपी विनोद कुमार ने थाना दिवस में आयी सभी शिकायतों को प्राथमिकता पर शत प्रतिशत निस्तारित करने के दिये निर्देश। तालग्राम थामे पहुंचे डीएम, एसपी तो उमड़ी फरियादियों की भीड़।


