रामपुर: सपा नेता आज़म खान अखिलेश यादव के कल रामपुर आने पर बोले आज़म खान कोई कार्यक्रम तो है नही सुना है मुझसे मिलने आ रहे है बस मुझसे ही मिलेंगे औऱ मैं उनसे ही मिलूंगा,और किसी से नहीं मिलूंगा, मैंने तो ये समझा है कि मेरी सेहत मेरी खैरियत लेने के लिए आ रहे है औऱ ये मेरा हक भी है औऱ उनकी लायक वंदी भी,आज़म खान से मिलने आने बाले लोगो के लिए बोले आज़म खान की उनका बड़प्पन है एक मुर्गी चोर बकरी चोर से मिल रहे है एक ही मुकदमे में 21 साल की सजा हुई है मुर्गी चोरी कराने में 34 लाख रुपया उसी में जुर्माना हुआ है,आपके माध्यम से दरख्वास्त कर रहा हु इस घर को कोई खरीद ले,जाहिर है एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना दे सकता है दफा डकैती की सजा डकैती की मिली कहा चोर जा रहा हु,एक मुर्गी चोर पर 34-35 लाख का जुर्माना है 21 साल की सजा सिर्फ एक मुकदमे में और अभी तो 114 मुक़दमे है केवल मेरे ऊपर सादे तीनसौ मुकदमे है मेरे परिवार पर कितनी जिंदगियां लाऊ मांग कर ऊपर बाले से,
रामपुर के सपा सांसद मोहिविल्लाह नदवी को लेकर बोले आज़म खान मैं बाकिफ नही हु मेरी बड़ी बादनसीवी है की इतने बड़े आलिम और फ़ाज़िल मुसलमानों के काईद इस शहर के काईद मुल्क के रहनुमा मैं उन्हें जानता तक नही,
मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हशन के टिकट कटने बाले बयान को लेकर बोले आज़म खान अपना दिलवा नही सके रामपुर का उनका कैसे कटवा देंगे ये तो ओकात है हमारी कैसे मुमकिन है,जब चाहे मना लेंगे चाय पीने चले जायेंगे हमे बाहर से रिसीव करेंगे,