जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश मुकेश और पवन को लगी पुलिस की गोली, दोनों को घायलावस्था में किया गिरफ्तार
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का 01 अन्य साथी युवराज उर्फ डॉन भी किया गिरफ्तार,
बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद,
शातिर किस्म के अपराधी है मुकेश, पवन और युवराज उर्फ डॉन
पकड़े गए बदमाशों ने बीते कल ककराला चौराहे पर दिनदहाड़े अर्जुन को मारी थी करीब 03 गोलियां
दिनदहाड़े गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे आरोपी
चेकिंग के दौरान पीला बम्बा कच्ची पटरी के निकट हुई मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से की फायरिंग
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के निवासी हैं पकड़े तीनों बदमाश मुकेश, पवन, और युवराज उर्फ डॉन
पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के चोला रोड पीले बम्बे के निकट कच्ची पटरी पर हुई मुठभेड़


