पानी पीने से सैकड़ों की संख्या में लोग हो रहे बीमार।
पानी में फ्लोराइड की मात्रा होने से लोगो के हड्डी टेढ़ी होने से चलना हो रहा मुश्किल।
रिंहद जलाशय में डाले जा रहे एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना द्वारा माइंस का दूषित पानी ।
पानी में फ्लोराइड की वजह से पूरा गांव ही विकलांग हो रहा है।
उम्र से पहले ही लोगों में देखा जा रहा बुढ़ापा।
गांव में लोग अपनी बेटियों का विवाह तक नहीं करना चाहते है।
रिंहद जलाशय में आसपास स्थित तमाम परियोजनाएं जो अपने परियोजना का दूषित पानी रिहंद जलाशय में डाल रही है।


