बांदा : बाँदा में एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा महिला को खरीद व जबरन विवाह करने वाले हरियाणा के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।

Bole India
1 Min Read

जनपद चित्रकूट की रहने वाली एक पीड़िता ने बाँदा जिले के थाना AHTU में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी माता मुन्नी एवं भाई जयनारायण ने उसे जनपद बांदा लाकर जबरन हरियाणा के कृष्ण कुमार नामक एक अनजान व्यक्ति को 1 लाख 38 हजार में बेच दिया तथा उसकी जबरन शादी करा दी, जबकि पीड़िता पूर्व से ही शादीशुदा है।पीड़िता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों एवं प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बांदा द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के आगे से गिरफ्तार कर लिया गया।शेष सह-अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा घटना से जुड़े मानव तस्करी के पूरे नेटवर्क की कड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment