अयोध्या -बोलेरो गाड़ी में छिपके बैठे बच्चे की मौत।

Bole India
1 Min Read

बोलेरो गाड़ी में छिपके बैठे बच्चे की मौत।4 वर्षीय अख्तर रजा पुत्र नफीश की मौत।5 वर्षीय माही बेहोश,अस्पताल में 5 वर्षीय बच्ची का चल रहा इलाज।घर पर खड़ी बोलेरो में दम घुटने से हुई मौत।खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे खड़ी बोलेरो में।ड्राइवर के उतरने के बाद बच्चे छिपकर गाड़ी में बैठे थे।ड्राइवर ने दूर से ही गाड़ी लॉक कर गांव चला गया।बच्चे अंदर फंस गए,नहीं खोल पाए दरवाजा।गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाला गया बच्चों को।ऑक्सीजन की कमी से अख्तर रजा की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम, गांव में माहौल गमगीन।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना बाबा बाजार क्षेत्र के करौंदी गांव की घटना।

Share This Article
Leave a Comment