अलीगढ़ : भूमाफियाओं ने किसान की जमीन पर किया कब्जा, जमीन जोतने को लेकर आये दिन किसान के साथ कि जाती है मारपीट,

Bole India
1 Min Read

दरअसल पूरा मामला थाना चंडौस क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर शाहपुर का है। जहां के रहने वाले दिलशाद नामक किसान ने बताया कि भूमाफिया के द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जब किसान जमीन जोतने के लिए जाता है तो भूमाफिया उसको वहां से भगा देते हैं। और मारपीट करते हैं, इस बात की शिकायत पूर्व में किसान के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई है। लेकिन आज तक किसान की सुनवाई ना हो सकी है। किसान से मारपीट के मामले में भूमाफिया पहले जेल भी जा चुका है। परिवार का पालन पोषण करने के लिए किसान के पास एकमात्र सहारा खेती ही है, लेकिन भू माफिया के भय से किसान अपनी जमीन नहीं जो पा रहा है। जिसकी वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत किसान के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है। भूमाफियाओं की दबंगई की वजह से किसान का परिवार सहमा हुआ है। अब देखना यह हुआ कि किसान को किस तरीके से प्रशासन के द्वारा रियायत मिल पाती है।

Share This Article
Leave a Comment