सनराइज हॉस्पिटल पर बवाल के दौरान कवरेज कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इनडस न्यूज़ टीवी चैनल के पत्रकार के साथ डॉक्टरों ने की मारपीट
डॉक्टरों का बढ़ता आतंक भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर बने जान के दुश्मन, पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड़ पर 100 फुटा तिराहे पर सनराइज अस्पताल है जो कि डा. शबीना खान के द्वारा संचालित किया जा रहा है…..
अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों द्वारा तीमारदारों के साथ गुंडई कर रहे थे जिसको देखकर पत्रकार संतोष शाक्य कवरेज करने लगे कवरेज के दौरान डॉ शबीना के मैनेजर सोहेल खान अस्पताल के पूरे स्टाफ के साथ बाहर निकल कर आए और पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे इसका पत्रकार ने विरोध किया तो मैनेजर बोखला उठा और पुलिस की मौजूदगी में कहा तू कितना बड़ा पत्रकार है अपने साथियों से कहा यह कागज पकड़ो मै पहले इसकी पत्रकारिता निकलता हूं और पूरे स्टाफ के साथ मिलकर पत्रकार पर टूट पड़ा और मारपीट शुरू दी जो कि आप वीडियो में साफ देख सकते हैं….
और इतना ही नहीं अपनी गलती छुपाने के लिए उसका कैमरा और आई कार्ड छीन कर स्टॉप के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से चेंबर में घसीटते ले जाने लगे……………भीड़ भाड़ देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और तीमारदारी भी आ गए तीमार दारो ने भीड़ के साथ मिलकर पत्रकार को छुड़ाया जिसकी शिकायत पत्रकार ने उचित अधिकारियों से की है………
इस बड़ी घटना से पत्रकार ने अपनी जान को खतरा बताया क्योंकि डॉक्टरों ने कहा इसको किसी दिन जान से मार देंगे यह अस्पताल की खबर चलाने यहां आया था,इस घटना से पत्रकार और पत्रकार का परिवार सदमे में है…


