आज गुरूवार से राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27-28 नवंबर को 4 संभागों के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।29 नवंबर से फिर मौसम में परिवर्तन होने लगेगा। मौसम के साफ व शुष्क होते ही तापमान में गिरावट आएगी । इस दौरान घना कोहरा भी छाएगा और कहीं कहीं शीतलहर चलेगी।
गुरूवार शुक्रवार को 4 संभागों में बारिश का अलर्ट

शनिवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 29-30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में पुनः 3-4 डिग्री गिरावट होने व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कहां कैसा रहा मौसम
- राज्य में बुधवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा।
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
- अजमेर में 11.8 डिग्री, जयपुर में 11.6 डिग्री, पिलानी में 7.0 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.9 डिग्री, जैसलमेर में 12.9 डिग्री, जोधपुर में 13.6 डिग्री, बीकानेर में 13.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


