रॉबर्ट्सगंज में जयपुरिया स्कूल के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला कक्षा 12 के एक छात्र के साथ कथित मारपीट को लेकर गरमाया हुआ है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्र के साथ अभद्रता करते हुए उसे गंभीर रूप से पीटा और बाद में उसे विद्यालय से निष्कासित भी कर दिया।
इस कार्रवाई से नाराज़ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रधानाचार्य का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में हिंसा और अभद्रता की कोई जगह नहीं हो सकती। एबीवीपी का यह विरोध विभाग संयोजक सौरभ सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, पूर्व जिला संयोजक मृगांक दुबे, आशुतोष मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। घटना रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।


