शाहजहांपुर : यूपी एस टी एफ और लोकल पुलिस ने एनकाउंटर में बदमाशों गिरफ्तार किया बदमाश के सीने में लगी गोली

Bole India
2 Min Read

शाहजहांपुर थाना सेरामऊ दक्षिण क्षेत्र में हुई 6नवंबर को तीन लाख की लूट में फरार बदमाश और यूपी एस टी एफ और पुलिस ने एनकाउंटर में बदमाशों को पकड़ा है मुठभेड़ में एक बदमाश के सीने में गोली लगी है घायल बदमाश का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहे थे गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि मिश्रा, गोपाल उर्फ मनीष ठाकुर उर्फ ओविंदर और अब्बास गाजी के रूप में हुई है STF की गोली अब्बास गाजी घायल हो गया जिसके बाद बदमाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है डॉक्टर ने बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिए है आरोपी रवि मिश्रा के खिलाफ 11 मुकदमे और गोपाल उर्फ मनीष ठाकुर के खिलाफ 5 मुकदमे अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं बदमाशो के पास से तमंच और कारतूस भी बरामद किए है पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ने राजेश द्विवेदी ने बताया, थाना सहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में 6 नवंबर 2025 को सहकारी समिति संघ के सचिव से तीन लाख रुपए की लूट हुई थी लखनऊ यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी पुलिस और लखनऊ stf ने बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए घेरा बंदी की जिसके बाद बदमाश अब्बास ने पुलिस टीम पर फायरिंग शरू कर दी stf की जबाबी कारवाई में बदमाश अब्बास के सीने में stf की गोली लगी गोली लगने से अब्बास घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया है

Share This Article
Leave a Comment