पुलिस ने बैट्री चोर गिरोह के चार आरोपी को किया गिरफ्तार

मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी होने का 4 अक्टूबर को हुआ था केस दर्ज

रुड़की। गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को बादी टीनू पुत्र नेपाल सिंह निवासी मंगलौर हरिद्वार द्वारा भलस्वागाज व फाजिलपुर स्थित मोबाइल टावरों की बैटरियां चोरी होने के संबंध में तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने 5 अक्टूबर को एक आरोपी अरुण कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी तीर्थ की तानों मंगलवार को स्कॉर्पियो कार व मोबाइल टावर से चोरी की गई 14 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपने पांच अन्य साथियों के नाम बताएं उसने बताया कि सभी ने मिलकर झबरेड़ा भगवानपुर मंगलोर आदि स्थानों में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी व प्रयास किया है। पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की तलाश के लिए झबरेड़ा पुलिस ने टीमें बनाकर अभियान चलाया तो झबरेड़ा थाना क्षेत्र में चार आरोपियों को चोरी के 28 बैटरी 13220 रुपए एवं दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने भलस्वागाज व फाजिलपुर से मोबाइल टावरों से 48 बैटरी चोरी करना कबूल किया। इसके साथ ही गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला से 24 एवं मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हर जोली स्थित मोबाइल टॉवर से 18 बैटरी चोरी करने कबूल की। आरोपियों ने बताया कि कुछ बैटरियों को गिरोह में शामिल कबाड़ी शमशाद व समद द्वारा गला दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मनोज कुमार उर्फ मौजा पुत्र शेखर निवासी मोहल्ला खालसा थाना मंगलौर, गोविंद पुत्र त्रिपाल निवासी नगला चीना थाना मंगलौर और शमशाद पुत्र हाजी अब्बास निवासी महमूदपुर थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर, शमद पुत्र बारू निवासी जाकिर कॉलोनी शेरपुर चुंगी सहाबुद्दीन थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर बताया गया है। फरार आरोपी का नाम चिम्पक उर्फ रोहित पुत्र चन्द्रभान निवासी मोहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर बताया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपनिरीक्षक हाकम सिंह तोमर, कॉन्स्टेबल मुकेश नौटियाल, नूरहसन, सन्दीप रावत, अजय काला, रणवीर सिमघ और मोहित खंतवाल शामिल रहे।
The post पुलिस ने बैट्री चोर गिरोह के चार आरोपी को किया गिरफ्तार appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button