सैलानियों से मनमाना किराया वसूलना पड़ा भारी

नैनीताल से हल्द्वानी तक छोड़ने का ले रहे पांच हजार

शिकायत पर पुलिस ने दो टैक्सी वाहन किए सीज

नैनीताल। सरोवरनगरी में बुधवार से रोड खुलते ही टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों से नैनीताल से हल्द्वानी छोड़ने के ढाई से तीन हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। सुनने में आया है कि कुछ टैक्सी वालों ने तो 5000 तक हल्द्वानी छोड़ने के लिए है। नैनीताल निवासी टैक्सी चालकों ने पर्यटकों को यह कहकर कि वहां से खाली आना पड़ेगा, डबल से भी अधिक किराया वसूला।

इसकी सूचना जैसे ही व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह को लगी तो उन्होंने स्वयं गुरुवार प्रातः लगभग 11:00 बजे टैक्सी स्टैंड तल्लीताल में टैक्सी चालकों से हल्द्वानी जाने के लिए रेट पूछे। टैक्सी चालकों ने ढाई सौ रुपए  सवारी बताने पर उन्होंने थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर और चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिव सिंह राणा को मौके पर बुलाकर टैक्सी वालों पर कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर ने दोनों टैक्सी चालकों को थाने भेज वाहन सीज कर दिया। अनीश पुत्र रईस अहमद निवासी बड़ी मुखानी हल्द्वानी व शाहनवाज पुत्र दिलशाद निवासी आजाद नगर हल्द्वानी के वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस ने हिदायत दी है कि यदि टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों से आरटीओ विभाग द्वारा अधिकृत राशि से अधिक किराया वसूलने वाले  टैक्सी चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। –
The post सैलानियों से मनमाना किराया वसूलना पड़ा भारी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button