पेयजल लाइन को आरक्षित वन क्षेत्र से वन विभाग ने दिया हटा

विकासनगर। त्यूनी तहसील के छुमरा से पाशीगाड खडड और भगौत योजना से पेयजल योजना का निर्माण जल निगम द्वारा वन विभाग से बिना अनुमति के आरक्षित वन क्षेत्र में बनाए जाने पर विभाग ने पेयजल लाइन को उखाड दिया। मामला मीडिया में प्रकाशित होने पर वन विभाग हरकत में आने पर कार्यवाही की। भाटगडी के ग्रामीणोें ने डीएफओ चकराता से शिकायत की थी। जल निगम बिना अनुमति के पेयजल लाइन का निर्माण कर रहा है। जिसको मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित करने पर वन विभाग हरकत में आ गया।  रेेजअधिकारी यशपाल सिंह राठौर का कहना कि जल निगम ने वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली जिस पर उनकी टीम ने मौके पर जाकर पेयजल लाइन को आरक्षित वन क्षेत्र से हटा दीया। कहा कि जल निगम विभाग के खिलाफ वन अधिनियम के तहद कार्यवाही की जा रही है।उधर इस संबध में जल निगम अधिशासी अभियंता ने बताया कि मामले में विभाग वन विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया गतिमान है।
The post पेयजल लाइन को आरक्षित वन क्षेत्र से वन विभाग ने दिया हटा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button