आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर बाल विकास कार्यालय में प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 खटीमा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर बाल विकास कार्यालय में प्रदर्शन कर मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों के निराकरण को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार पर उनकी मांगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा झूठे आश्वासनों के अलावा अभी तक कुछ भी नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम मजदूरी देखते हुए 600 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रूपए देने, मिनी कार्यकर्ताओं को भी समान मनादेय देने, आंगनबाड़ी सहायकाओं का मानदेय 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में अमरजीत कौर, रीना देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, शोभा रस्तोगी, कला गहतोड़ी, कमला भट्ट, विजय लक्ष्मी, कुंती देवी, जशोदा देवी सर्वेश, रंजना देवी, निर्मला, नाजिश जहां, मंजू आदि थे।
The post आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर बाल विकास कार्यालय में प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button