गांधी के आदर्शों को आत्मसात करें युवा

महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को जयंती पर किया याद

बाजपुर। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समभाव चकरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दोनों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संत निरंकारी भवन ग्राउंड में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सुरेशी शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया एवं अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खत्री एवं प्रबंधक सुनील खन्ना ने गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर उप प्रबंधक गौरव हांडा, कोषाध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, विद्यारतन आर्य, गुरु प्रताप सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। सभी प्राइवेट सरकारी कॉलेज सहित सरकारी विभागों में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर अतीक अंसारी, इकबाल, विराट देवगन, कुणाल गोयल, पूर्व प्रधान रमेश सिंह, बब्बू सैफी, आदिल आदि मौजूद थे।
The post गांधी के आदर्शों को आत्मसात करें युवा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button