पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

कोतवाली पुलिस ने किया पुजारी की हत्या का खुलासा

बिजली का करंट लगाकर दिया था वारदात को अंजाम

मंगलौर। कोतवाली पुलिस ने पुजारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुजारी अक्सर उसके साथ कुकर्म करता था और अब उसने आरोपी को चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दी थी जिससे बचने के लिए उसने बिजली का करंट लगाकर पुजारी की हत्या कर दी।

मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में मंदिर के पुजारी सुखराम उर्फ सूखा की 17 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में संदीप निवासी रणसुरा देवबंद ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने टीमों ने साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी धर्मेंद्र निवासी मीरगपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह 32 वर्ष का युवक है और शादीशुदा नही है उसने बताया कि वह और सुखराम 2 से 3 साल से एक दूसरे को जानते हैं और दुग्चैड़ी स्थित गन्ना सेंटर में चौकीदारी का काम करते थे। एक दिन सुखराम ने उसे 2 हजार का नोट दिखाया और कमरे में ले गया जहां सुखराम ने उसके साथ उसके साथ कुकर्म किया। आरोपी ने बताया कि जब सुखराम नसीरपुर स्थित मंदिर में आ गया था तब भी उसने कई बार उसे बुलाया और कुकर्म किया। आरोपी की माने तो अब सुखराम उसे कुकर्म करने के बाद पैसे भी नहीं देता था। आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात वह अपने गांव से साइकिल पर चलकर नसीरपुर पहुंचा था देर रात पहुंचने पर उसने जब बाबा से खाना मांगा तो सुखराम ने खाना देने से मना कर दिया वहीं जब आरोपी उसके साथ कुकर्म करने लगा तो उसने पैसे की मांग की लेकिन बाबा सुखराम ने पैसे देने से इनकार कर दिया। बाबा ने कहा कि अब वह मंदिर का महंत है और अगर उसने पैसे मांगे तो मंदिर में चोरी के आरोप में फंसा देगा। आरोपी ने अपने बचाव के लिए बाबा सुखराम की बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, प्रभारी एसओजी जहांगीर अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक कुलेंद्र रावत एनके बच कोटी, हेड कांस्टेबल एहसान अली, कांस्टेबल अशोक, कपिलदेव, सुरेश रमोला, महिपाल तोमर, प्रभाकर, रविंद्र खत्री, नितिन और चालक दीपक नेगी शामिल रहे।
The post पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button