उत्तराखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित, एक्टिव केस 249

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार (23 सितंबर) को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बुधवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 249 है.प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,445 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,715 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,391 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के 6 मामले देहरादून में मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में दो-दो नए केस सामने आए हैं. जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी में एक-एक नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, अन्य जिलों में कोई भी मामला नहीं मिला है. 

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 61,169 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,46,682 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 10,14,738 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
The post उत्तराखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित, एक्टिव केस 249 appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button