संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान

भारत बंद को लेकर किसान संगठनों ने बनाई रणनीति

दुकाने बंद रखने को व्यापारियों से करेंगे आह्वान, कांग्रेस ने भारत बंद आंदोलन को दिया समर्थन

काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान को लेकर गुरुवार को मंडी समिति गेस्टहाउस में क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक कर कहा कि किसान संगठन इस दिन बाजार में व्यापारियों से दुकानें बंद करने का आह्वान करेंगे। फिर भी यदि कोई दुकानदार प्रतिष्ठान खोलता है तो उस दुकान का बहिष्कार किया जायेगा।         

गुरुवार को क्षेत्र के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान को सफल बनाने और आंदोलन को सफल करने के लिए मंडी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा क्षेत्र के किसान काफी दिनों से भारत बंद को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर बैठकें कर रहे हैं। बताया हमें भारत बंद को हर हाल में सफल बनाना है, लेकिन ध्यान रखना है हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण हो। किसानों ने भरोसा जताया क्षेत्र के अधिकांश दुकानदार भारत बंद का समर्थन करेंगे। बावजूद इसके यदि कोई व्यापारी दुकान खोलता है तो उसके पास जाकर किसानों को हाथ जोड़कर अपील करनी है। वक्ताओं ने कहा उन्होने किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, मजदूर यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन को भी न्योता दिया है। यहां अवतार सिंह, प्रताप विर्क, बलजिंदर सिंह संधू, मनप्रीत सिंह, राजू छीना, सुखविंदर सिंह, टीका सिंह सैनी, बलविंदर सिंह, जोरावर सिंह, कुलदीप सिंह चीमा आदि रहे।
The post संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button